भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का आज तीसरा मैच शुरू हो गया. बारिश होने की वजह से पहला दिन प्रभावित रहा और कुल 55 ओवर का खेल हो पाया. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट ही अब तक गंवाए हैं. स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबुशाने क्रीज पर डटे हैं.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सिडनी की पिच को बल्लेबाजों के लिए मुफीद बताया है. कहा कि स्पिनरों को जो टर्न मिल रहा है, उससे उनकी टीम को काफी उम्मीद लगी हुई है.

इस दौरान सिराज ने मैच से पहले कैमरे में कैद हुए उस भावुक क्षण के बारे में भी बताया, जब वह अपने आंसू नहीं रोक पाए थे. सिराज ने कहा कि यह बहुत ही सपाट विकेट है. हमारी योजना ज्यादा कुछ आजमाने के बदले दबाव बनाने की थी, क्योंकि यह बल्लेबाजों के लिए बहुत ही आसान विकेट है. पिछले मैचों की तुलना में यहां बाउंसर भी प्रभावी नहीं रहे.

आगे कहा कि पिच की प्रकृति को देखकर बल्लेबाज बाहर आकर खेले, लेकिन दिन के अंत में गेंद तेजी से टर्न ले रही थी वो क्रीज पर ही रहे. देखते हैं अगले दिन क्या होता है.

मैच शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजा तो सिराज भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए. सिराज ने बताया कि उस समय पिता की याद आ गयी. मैं बहुत भावुक था. वह मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते थे. काश वह मुझे भारत के लिए खेलते हुए देख पाते.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here