अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को मानाने से इनकार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार सत्ता छोड़ने की बात कही है. ट्रंप ने कहा है कि वह 20 जनवरी को विधि पूर्वक जो बाइडेन को सत्ता सौंप देंगे. ट्रंप का यह बयान यूएस कांग्रेस के जॉइंट सेशन में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि के बाद आया है.

चुनावी नतीजों को मानने से इनकार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा है कि इसके बावजूद कि मैं चुनाव नतीजों से असहमति रखता हूं और तथ्य मुझे सही साबित करते हैं, फिर भी 20 जनवरी को प्रक्रिया के तहत परिवर्तन होगा.

चुनाव में धांधली के अपने दावों को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए यह हमारे संघर्ष की शुरुआत है. संसद के संयुक्त सत्र द्वारा गुरुवार को औपचारिक रूप से बाइडेन की जीत की पुष्टि की गयी. इससे पहले अमेरिकी संसद भवन के भीतर ट्रंप समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था.

जिस तरह का हंगामा अमेरिकी संसद में हुआ है ऐसा अमेरिका ने अपने लंबे इतिहास में नहीं देखा. कैपिटल बिल्डिंग की शोभा बढ़ाने वाला गोल गुंबद आंसूगैस के धुएं से भर गया था. ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने सीनेट के पीठासीन अधिकारी के आसन पर कब्ज़ा जमा लिया. सदन की स्पीकर के कार्यालय और सीनेट के मंच पर भी उत्पाद मचाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here