मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत को जल्द राहत मिल सकती है. मध्य प्रदेश में प्री मानसून का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मानसून अब पूर्वी भारत की ओर बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद बिहार उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में मानसून के जल्द पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में 11 जून को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई है. जिसका असर मानसून पर दिखेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 11 जून तक मानसून महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, तेलंगाना, आन्ध्र प्रदेश तक पहुंचेगा. 11-13 जून के बीच ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और गुजरात तक पहुंचेगा.

उत्तर प्रदेश में गर्मी से जूझ रहे लोगों को जल्द ही राहत मिल सकती है. मौसम विभाग की माने तो इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून जल्द ही दस्तक दे सकता है. बुधवार से ही प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. राजधानी लखनऊ के अलावा पूर्वी-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हिस्सों पर बौछारें पड़ने व तेज हवा चलने की संभावना है.

मौसम केंद्र लखनऊ के निदेशक के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक-दो दिन में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा, जिसके चलते मानसून सक्रीय होगा और अगले दो-तीन दिन में इसके पूर्वी उत्तर प्रदश में प्रवेश करने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here