उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मां और बेटी की एक ही मंडप में हुई शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. मां और बेटी दोनों ने एक साथ अपने दांपत्य जीवन की शुरूआत की. एक ही मंडप में दोनों से अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लिए. मंडप में मौजूद सभी ने दोनों को आशीर्वाद देकर विदा किया.

मामला यूपी के गोरखपुर जिले का है जहां पिपरौली ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाद योजना के अंतर्गत एक ही मंडप में 63 जोड़ों ने शादी रचाई. इनमें से 62 ने सात फेरे लिए और एक जोड़े का निकाह हुआ. मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य छोटे लाल मौर्या ने सभी को आशीर्वाद दिया और उन्हें नए दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी.

image credit-social media

उन्होंने कहा कि योगी सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है. ऐसे कार्यक्रम की वजह से समाज में समानता और एकता को बल मिलता है. इसी मंडप में बेइली नाम की महिला ने अपनी और अपनी बेटी की शादी का रजिस्ट्रेशन करा रखा था.

55 वर्षीय बेइली ने अपने पति के देहांत के बाद अपने देवर से शादी करने का फैसला लिया. उसकी बेटी इंदू की शादी पाली गांव निवासी राहुल से हुई. एक ही मंडप में मां और बेटी दोनों ने सात फेरे लिए और अपने नए जीवन की शुरूआत की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here