मध्यप्रदेश बीजेपी के भीतर चल रही कलह का एक नजारा तब देखने को मिला जब कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा आमने-सामने आ गए. नरोत्तम मिश्रा के तेवर देखकर सभी कैबिनेट मंत्री हैरान रह गए. कुछ मंत्रियों ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने विरोध.

मध्यप्रदेश कैबिनेट की बैठक में नरोत्तम मिश्रा ने नर्मदा घाटी विकास परियोजना में बजट से ज्यादा छूट देने का विरोध कर दिया. उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं में बांधी नहीं बने हैं लेकिन पाइप पहले ही डाले जा रहे हैं, ये समझ से परे है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जब सारे विभागों के बजट में कटौती की जा रही है तो फिर इसे सीमा से ज्यादा छूट क्यों दी जा रही है. बैठक में मौजूद कुछ मंत्रियों ने कहा कि इस प्रस्ताव को सर्वसम्मित से मंजूरी दे दी जानी चाहिए, जिसपर नरोत्तम मिश्रा ने विरोध दर्ज करा दिया.

नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में मुख्य सचिव से भी जवाब तलब किया है. बैठक समाप्त होने के बाद नरोत्तम मिश्रा सीधे भाजपा दफ्तर पहुंचे और संगठन मंत्री से मुलाकात कर अपनी बात रखी.

बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा के बीच मनमुटाव की खबरे सामने आ रही थी. नरोत्तम मिश्रा और उनके सहायोगियों का मानना है कि उन्हें उनका हक नहीं मिल रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here