उत्तर प्रदेश बीजेपी में सबकुछ ठीक न चलने की खबरें लगातार मीडिया में चल ही रही थी कि आज अचानक तक हलचल और तेज हो गई जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए. हालांकि ये बताया जा रहा है कि ये उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था.

आज दोपहर सीएम योगी का काफिला अमौसी हवाई अड्डे पहुंचा जहां से वो गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग होते हुए दिल्ली के लिए निकल गए. इस बात की जानकारी मीडिया में आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज होने लगी.

दिल्ली पहुंचने के बाद सीएम योगी गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम योगी आज रात दिल्ली में ही रूकेंगे और कल वो पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर ये अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि यूपी सरकार और संगठन में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.

बता दें कि हाल में यूपी में सियासी सरगर्मियां बढ़ी हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी लखनऊ आए और उन्होंने सरकार के मंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकातें की. इसके बाद सीएम योगी के आवास पर भी बैठकें हुई.

कल रात भी सीएम आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन महामंत्री सुनील बंसल शामिल हुए. भाजपा के अलावा आरएसएस के भी बड़े पदाधिकारी लखनऊ आ चुके हैं. बीजेपी में कोई भी नेता इस मसले पर खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

सबका कहना है कि ये काडर बेस पार्टी है और यहां बैठकें व मुलाकातें चलती रहती हैं. उनका कहना है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है. अब देखना ये है कि सीएम योगी के दिल्ली दौरे से क्या नतीजा निकलता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here