मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया को मात देने के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब सिंधिया के गढ़ में आ रही हैं. वह दतिया जिले में स्थित पीतांबरा देवी देवी के दर्शन करेंगी. पीतांबरा पीठ ग्वालियर-चंबल संभाग में आता है. इस दौरब वह यहां के स्थानीय नेताओं से मुलाकात व रोड शो करेंगी.

इस उपचुनाव में बीजेपी से ज्यादा ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर है. वह लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी से हार गए थे. सिंधिया का प्रभुत्व सबसे ज्यादा ग्वालियर-चंबल संभाग में हैं.

ग्वालियर-चंबल में 16 विधानसभा सीट पर उपचुनाव है. ऐसे में कांग्रेस की पूरी कोशिश सिंधिया के गढ़ में घेराबंदी की है. कांग्रेस ने इस इलाके में चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी न्योता भेजा. सचिन ने प्रचार करने की सहमति भी दे दी है. जबकि उससे पहले प्रियंका गांधी ग्वालियर-चंबल इलाके में पितांबरा देवी के दर्शन के बहाने आ रही हैं.

प्रियंका गांधी इस दौरे के दौरान 6 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुए गुजरेंगी. वह रास्ते में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलते हुए पितांबरा पीठ पहुंचेंगी. इन सभी 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भी पितांबरा देवी से आशीर्वाद लेकर चुनावी अभियान की शुरुआत की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here