IMAGE CREDIT-GETTY

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले गठबंधन के घटकों में मतभेद बढ़ता ही जा रहा है. इसी क्रम में जहां जेडीयू पहले ही एलजेपी को तल्ख तेवर दिखा चुका है तो वहीं बीजेपी ने भी एलजेपी को अल्टीमेटम दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिराग पासवान इस चुनाव में NDA से अलग राह बनाने के लिए तगभग तैयार हो चुके हैं .

तो वहीं बीजेपी विधानसभा चुनावों में एलजेपी को 25 सीट से ज्यादा देने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है जिसके बाद गठबंधन दलों में तकरार दिखाई दे रही है. गौरतलब है कि बीजेपी ने पहले ही 20 से 22 सीटें देने के लिए कहा था लेकिन अब 25 सीटें देने को तैयार हो गई है.

IMAGE CRDIT-GETTY

तो दूसरी तरफ चिराग पासवान चाहते हैं कि सीटों को बंटवारा आर्थिक आधार पर हो, लोजपा प्रमुख चाहते हैं कि उनके पाले में कम से कम 30 सीटें हो सीटों की संख्या के साथ ही मनपसंद सीटों को लेकर भी विवाद गहराता हुआ चला जा रहा है.लोजपा प्रमुख चाहते हैं कि उनके पाले में कम से कम 30 सीटें हो.

बीजेपी-जेडीयू और लोजपा के बीच अब पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक समझौता ना होने की सूरत में लोजपा 143 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतार सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here