समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव के घनिष्ट मित्र और बचपन के साथी दर्शन सिंह यादव का आज लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वो 90 वर्ष के थे. दर्शन सिंह के निधन पर मुलायम सिंह और अखिलेश यादव ने गहरा दुख प्रकट किया.

उन्होंने कहा कि प्रधान दर्शन सिंह का आशीर्वाद हमेशा उनके साथ रहा. उनके निधन से जो छति हुई है उसकी भरपाई मुश्किल है. उनके निधन की खबर सुनकर अखिलेश सैफई रवाना पहुंच गए थे.

अखिलेश यादव ने कहा कि दर्शन सिंह और नेताजी मुलायम सिंह बचपन के साथी रहे हैं. वो नेताजी के परम मित्र भी थे. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, आज भोर में उन्होंने अंतिम सांस ली.

बता दें कि दर्शन सिंह यादव सन 1972 पहले गांव के सरपंच थे, उसके बाद जब प्रधानी का चुनाव होना शुरू हुआ तो वो सैफई गांव के प्रधान चुने जाने लगे. लंबे समय तक तो उन्हें निर्विरोध प्रधान चुना जाता रहा. समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान अखिलेश यादव ने उन्हें यश भारती सम्मान से नवाजा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here