IMAGE CREDIT-GETTY

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया है. स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी समेत 30 स्टार प्रचारक नेताओं को शामिल किया गया है.

इसी क्रम में अब राहुल गांधी 23 अक्टूबर को बिहार के हिसुआ और कहलगांव में दो चुनावी रैलियां करेंगे. कोरोना के कारण इस बार के चुनावों में काफी बदलाव किया गया है, चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार राछ्ट्रीय पार्टी 40 की जगह 30 और प्रादेशिक पार्टी 20 की जगह 15 लोगों को ही स्टार प्रचारक की सूची में रख सकते हैं.

इसी क्रम में राहुल गांधी बिहार में 6 चुनावी रैलियां करेंगे. 30 स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के आला नेताओं के अलावा कांग्रेस शासित तीन राज्यों राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कैप्टन अमरिंदर सिंह और भूपेश बघेल सरीखे नेताओं के नाम शामिल हैं इसके अलावा शत्रुघ्न सिन्हा, राज बब्बर समेत बिहार के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है.

इस सूची के साथ ही कांग्रेस ये भी तय करने के लिए जुट गई है कि स्टार प्रचारकों की कितनी वर्चुअल रैलियां होंगी, इसके साथ ही वे कितने क्षेत्र में जाकर चुनावी सभा करेंगे. राहुल गांधी हर चरण में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. जिसकी शुरुआत आगामी 23 अक्टूबर से होगी, बता दें कि बिहार में तीन चरणों में चुनाव होना है. वहीं प्रियंका गांधी की चुनावी रैलियों को लेकर विचार किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here