Image credit: @samajwadiparty

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आज लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई. वैक्सीन लगवाते उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. मुलायम सिंह ने वैक्सीन लगवाई तो भाजपा नेताओं ने अखिलेश यादव को उनका बयान याद दिलाते हुए माफी मांगने की बात कही.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी स्वदेशी वैक्सीन लगवाने के लिए आपका धन्यवाद.

आपके द्वारा वैक्सीन लगवाना इस बात का प्रमाण है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश जी द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई गयी थी. इसके लिए अखिलेश जी को माफ़ी मांगनी चाहिए.

यूपी बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर कहा गया कि अगर अखिलेश यादव की मानें तो आज समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी ने ‘भाजपा’ की वैक्सीन लगवा ली.

अब वो भाजपा का प्रचार कर रहे हैं या अपने पुत्र द्वारा फैलाए गए भ्रम को तोड़ रहे हैं… ये आप तय कर लीजिए! हां, वैक्सीन जरूर लगवाइए.

बता दें कि कुछ समय पहले एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वैक्सीन को लेकर किए गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा था कि वो अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे. उन्होंने कहा था कि हमें भाजपा की वैक्सीन पर भरोसा नहीं है, जब सपा सरकार बनेगी तो हम सब वैक्सीन लगवाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here