Image credit: @bjp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करते हुए कई बड़े एलान कर दिए. पीएम ने कहा कि भारत कोरोना की लहर के दौरान बहुत बड़ी पीड़ा से गुजरा है. हममे से कई लोगों ने अपनों को खोया है. ऐसे परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. बीते 100 सालों में आई यह सबसे बड़ी महामारी है. इस तरह की महामारी आधुनिक विश्व ने कभी नहीं देखी थी.

पीएम मोदी ने कहा कि कोविड से लड़ने के लिए पिछले सवा साल में देश में नया हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया. दूसरी लहर के दौरान मेडिकल ऑक्सीजन की मांग बढ़ गई थी. इसे पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया गया. ऑक्सीजन को पूरा करने के लिए सरकार के सभी तंत्र काम में लग गए.

उन्होंने कहा कि कोरोना से लडाई में वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है. आज अगर हमारे पास वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश की क्या स्थिति होती? कई दशक पहले भारत को विदेशों से वैक्सीन लेने के लिए दशकों लग जाते थे. आज भारत ने एक साल के अंदर ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन लांच कर दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज ये निर्णय लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार उठाएगी. वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75% हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी.

देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा. ये व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी. इन 2 सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी. 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी.

पीएम ने कहा कि सरकार ने आज फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अब दीपावली तक आगे बढ़ाया जाएगा. नवंबर तक 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने तय मात्रा में मुफ्त अनाज उपलब्ध होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here