इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के बचे हुए मैचों के खेले जाने का शेड्यूल सामने आ गया है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के टूर्नामेंट 2021 की दोबारा शुरुआत 19 सितंबर से होगी. यानी 19 सितम्बर को बचे हुए मैचों का पहला मैच खेला जाएगा. यह जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी द्वारा दी गयी है.

इससे पहले बीसीसीआई ने एसजीएम में आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों को यूएई में करवाने के फैसले पर मुहर लगा दी थी. कई खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने 4 मई को टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था.

अब टूर्नामेंट का पहला मैच जहां 19 सितंबर को होगा, तो वहीं फाइनल मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत अच्छी रही और उन्होंने मौखिक तौर पर बीसीसीआई एसजीएम से पहले ही टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए हामी भर दी थी. सीजन के दोबारा चालू होने के बाद पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. 15 अक्टूबर को फाइनल होगा.

वहीं विदेशी प्लेयर्स की उपलब्धता पर अधिकारी ने कहा कि बातचीत शुरू हो चुकी है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. हाल ही में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने एक इन्टरव्यू में कहा था कि विदेशी प्लेयर्स की गैरमौजूदगी से टूर्नामेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here