Image credit: ANI

समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक नेताजी मुलायम सिंह यादव आज अपने 82वें जन्मदिवस के मौके पर पार्टी मुख्यालय पहुंचे और वहां मौजूद अपने शुभचिंतकों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान जोरदार नारेबाजी हुई तो मुलायम सिंह भी अपने आप को रोक न सके और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए हाथ उठाकर नारे लगाने लगे.

मुलायम सिंह यादव ने जन्मदिन का कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शॉल ओढ़ाकर अपने पिता का स्वागत किया.

इस मौके पर अखिलेश यादव के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, अहमद हसन, बलराम यादव, उदय प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में हुआ था. मुलायम सिंह पेशे से शिक्षक थे और उन्हें पहलवानी का बहुत शौक था. उन्हें नेताजी के नाम से भी संबोधित किया जाता है. मुलायम सिंह तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के रक्षामंत्री रह चुके हैं.

27 साल की उम्र में मुलायम सिंह पहली बार जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे. साल 1992 में उन्होंने समाजवादी पार्टी का गठन किया था. बीते कुछ समय से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही इस वजह से सक्रिय राजनीति से दूर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here