समाजवादी पार्टी के संस्थापक व संरक्षक मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अपने नेता के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा के सैफई गांव में हुआ था. मुलायम सिंह पेशे से शिक्षक थे और उन्हें पहलवानी का बहुत शौक था. उन्हें नेताजी के नाम से भी संबोधित किया जाता है.

समाजवादी पार्टी व प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आज मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच स्कूल बैग, कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर व शिक्षा सामग्री वितरित कर बच्चों को संकल्प दिलाया की वे मास्क पहनकर ही घर से निकलेंगे और शिक्षा को गंभीरता से लेंगे. साथ ही संकल्प दिलाया की शिक्षित होकर इस लायक बनेंगे की जो लोग अंधेरे में हैं उनके जीवन में वे उजाला ला सकें.

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी व उप्र प्रान्तीय व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने कैंट गोलाघाट में ज़रूरतमंद कमज़ोर वर्ग के बच्चों के बीच स्कूल बैग व सामग्री वितरित करते हुए नेता जी मुलायम सिंह यादव और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करने की अपील करी.

इस मौके पर बच्चों को संकल्प दिलाया गया की वे शिक्षा ग्रहण करके स्वयं को इस काबिल बनाएंगे की वे नेताजी और अखिलेश यादव की तरह अंधेरे और तकलीफ में जीवन काट रहे लोगों के जीवन मे रौशनी ला सकें. बैग, मास्क व शिक्षा सामग्री पाकर बच्चों के चहरे खिल गए और सबने वादा किया की वे जी लगाकर पढ़ेंगे और समाज मे मुकाम हासिल करेंगे. इस मौके पर अभिमन्यु गुप्ता, राजिंदर सिंह नीटा, शुभ गुप्ता, सहज प्रीत सिंह आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here