देश की राजधानी दिल्ली वैसे भी प्रदूषण के दंश से परेशान है तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली अब कोरोना वायरस की मार झेल रही है. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है.

दिल्ली सरकार के अलावा केंद्र भी यहां वायरस की रोकथाम के लिए ऱणनीतियां तैयार कर रही है. दिल्ली सरकार की ओर से मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने की राशि को बढाकर 2 हजार रुपये कर दिया गया है.

इसके अलावा पिछले कुछ समय से शटडाउन की भी खबरें बनी हुई है. इस पर स्वास्थ्य मंत्रालय सत्येंद्र जैन का कहना है कि हमने जुर्माना बढ़ाकर 2 हजार रुपये कर दिया है. और इसका सकारात्मक असर दिखना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क जरुर पहनें.

कृपया घर के बाहर बगैर मास्क के ना निकलें. अपने लिए एक नियम तैयार कर लें. इसे एक आदत बना लें. जैसे आप कपड़े पहनते हैं जैसे चश्मा पहनते हैं. वैसे ही आप जब घर से बाहर निकलें तो मास्क जरुर पहनें. हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में 12 बाजार के बंद होने की खबर अफवाह है. कहा कि दिल्ली में कोरोना टेस्टिंग की संख्या को बढ़ाए जाने की योजना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here