इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च से हुई और इस टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइंटस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने 4 गेंद पहले ही 5 विकेट से मैच को जीत लिया. वहीं गुजरात की पारी के दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे.

आईपीएल 2023 के पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 178 रन बनाए. सीएसके की तरफ से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 4 चौके और 9 छक्के लगाए. जबकि अंत के ओवरों में धोनी ने 7 गेंदो में 14 रनों की पारी खेली. 179 रनों का लक्ष्य का पीछे करने उतरी गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में 182 रन बनाकर 5 विकेट से मैच को जीत लिया.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान महेंद्र सिंह धोनी एक समय काफी गुस्से में दिखाई दिए. हालांकि क्रिकेट के मैदान पर धोनी को बहुत कम गुस्से में दिखाई देता हैं.

आईपीएल के पहले मैच में ही गुजरात की पारी के 15 वें ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे विजय शंकर ने स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर की गेंद को डीप एक्सट्रा कवर और लांग ऑफ के बीच में खेला और गेंद के पीछे बेन स्टोक्स और डेवोन कॉनवे भागे लेकिन दोनों के बीच तालमेल की स्थिति ना हो पाने के कारण गेंद सीमा रेखा के पार पहुंच गई. जिसके बाद धोनी काफी गुस्से में दिखाई दिए. वीडियो में स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है कि इस दौरान धोनी कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here