
महाराष्ट्र में सत्ता के लिए चल रहा गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीजेपी-शिवसेना के बीच जारी जंग में एनसीपी भी बीच में घुस आई है. दोनों ही पार्टियां बीजेपी के खिलाफ बयान दे रही हैं. इसी बीच एनसीपी चीफ शरद पवार ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है उन्होंने कहा कि सरकार बनाने को लेकर शिवसेना से अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है.
शरद पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि शिवसेना की ओर से अभी तक इस मामले में मेरे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है. हालांकि शरद पवार ने कहा कि 10 दिनों के भीतर इस परेशानी को दोनों ही पार्टी बीजेपी और शिवसेना के नेताओं द्वारा सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए कहा कि बीजेपी को शिवसेना के साथ सीएम पद को साझा करना चाहिए.
गौरतलब है कि हाल के ही दिनों में ये खबर आई थी कि शिवसेना सांसद संजय राउत ने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों के बीच सरकार बनाने को लेकर चर्चा हुई.
दूसरी और शिवसेना सीएम पद के लिए अड़ी है. शिवसेना का कहना है कि सरकार तो 50-50 फार्मूले पर ही बनेगी, संजय राउत ने तो यहां तक कह दिया कि महाराष्ट्र में सीएम तो शिवसेना की ही होगा.