IMAGE CREDIT-TWITER

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार देर शाम घोषित हुए. इस दौरान ओडिशा के शोएब आफताब ने इस बार 100 फीसदी स्कोर करके नीट परीक्षा में इतिहास रचा है. शोएब ने 720 में 720 अंक हासिल किए हैं. इसके साथ ही शोएब ने एक और इतिहास रचा है आज तक कोई भी ओडिशा से नीट परीक्षा में कोई भी टाप नहीं था. शोएब के परीक्षा में टाप करने पर उनके परिजन काफी खुश हैं.

नीट के टाप शोएब आफताब ने न्यूज एजेंसी एएनआई के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि मेरे परिवार में कोई डाक्टर नहीं हैं इसलिए मुझे टाप करने की कोई उम्मीद नहीं थे. लेकिन ये उम्मीद थी कि मैं शीर्ष 100 या 50 में जगह बना लूंगा. लेकिन 720 में से 720 स्कोर करने की कोई उम्मीद नहीं थी, परीक्षा स्थगित की जा रही थी इसलिए काफी दबाव था.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बताया कि इस परीक्षा में 13.66 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. सबसे अधिक त्रिपुरा के उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के प्रतिभागियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here