IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूबे के प्रमुख राजनीतिक दलों ने वोटरों के बीच में बिसात बिछाने की तैयारी को शुरु कतर दिया है. महागठबंधन में शामिल दलों ने संयुक्त घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है, इसको लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में नेता प्रतिपक्ष व गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव ने हमारा संकल्प बदलाव का टैग लाइन के साथ घोषणा पत्र की मुख्य बातें मीडिया से साझा की.

इस मौके पर तेजस्वी ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नवरात्रि का पहला दिन है और आज हम लोग कलश की स्थापना का संकल्प लेते हैं. हमने भी घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है. कहा कि प्रण हमारा संकल्प बदलाव का ये सच होने वाला है, हमने संकल्प लिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम पहली ही कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे.

तेजस्वी यादव ने ये भी एलान किया जो भी अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए जाएंगे. इसके साथ ही एलान किया कि कर्पूरी श्रम केंद्र पूरे देश में खोले जाएंगे, नियोजित शिक्षकों का समान काम समान वेतन देंगे. पुल, पुलिया पूरे बिहार में दुरुस्त करेंगे, कहा कि हमारी सरकार ने तय किया था कि बिहटा में एयरपोर्ट बनेगा, बिजली के क्षेत्र में बिहार में उनता उत्पादन नहीं हैं बिजली खरीद कर सरकार बेचती है लेकिन हमारा जोर उत्पादन होगा.

तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि किसानों के कृषि ऋण माफ करेंगे. जीविका दीदी को नियमित वेतन और राशि बढाएंगे. बंद चीनी मिलों को खोलेंगे. बेरोजगारी दूर करने की दिशा में कदम बढाएंगे. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वो संघर्ष करेंगे. बकौल तेजस्वी लोग वेतनमान को लेकर सरकार से बेहद नाराज हैं, नीतीश सरकार के कार्यकाल में 60 घोटाले हुए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here