राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने नवरात्र के पहले दिन अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इसे बदलाव के संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा.

इस दौरान तेजस्वी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी जिक्र किया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है, तब भी नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिलवा पाए. तेजस्व ने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप तो अमेरिका से आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दे देंगे.

राजद नेता तेजस्वी बोले कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार पिछले 15 वर्षों से राज्य में शासन कर रहे हैं, लेकिन बिहार को अब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल पाया है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए डोनाल्ड ट्रंप नहीं आएंगे.

इससे पहले घोषणा पत्र जारी करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आज शुभ दिन है, नवरात्र की शुरुआत है, कलश की स्थापना की गयी है. कलश स्थापना के दिन संकल्प लिया जाता है. हम ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ जारी कर रहे हैं. कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो पहली कैबिनेट में ही दस लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी और फीस माफ़ी की भी घोषणा होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here