उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में हुई घटना को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. घटना का आरोपी राजनैतिक दल से ताल्लुक रखता है तो इस मामले पर राजनीति होना लाजिमी है. विपक्ष सरकार पर आरोपी को बचाने का आरोप लगा रहा है.

आज युवा चेतना के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. युवा चेतना संरक्षक स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज स्थापित हो गया है. भाजपा के नेता आम जनता के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ खामोश हैं.

स्वामी अभिषेक ने कहा कि युवा चेतना लगातार योगी सरकार की गलत नीतियों का जमकर विरोध कर रही है. अब हम जयप्रकाश पाल को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे.

युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी और पुलिस के गठबंधन की सरकार चल रही है. बलिया के दुर्जनपुर में हुई घटना इसका एक बेहतरीन उदाहरण है.

उन्होंने कहा कि एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में दिनदहाड़े हुई घटना के बावजूद भाजपा नेता आरोपी का बचाव कर रहे हैं. इस घटना की सीबीआई जांच हो ताकि इसके पीछे भाजपा नेताओं के षड़यंत्र का खुलासा हो सके.

रोहित सिंह ने सरकार से मांग की है कि जयप्रकाश पाल के परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता और नौकरी मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 2022 के चुनाव में हम महापरिवर्तन करेंगे.

इस मौके पर अजय राय, निखिल पांडेय, सन्नी तिवारी, रवि बिंद, चमचम तिवारी, संत पांडेय, आदित्य चौबे आदि मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here