Image credit- social media

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा का आज जन्मदिन है. नेहा मूल रूप से बिहार की रहने वाली हैं. उनका जन्म 21 नवंबर 1987 को बिहार के भागलपुर जिले में हुआ था. नेहा शर्मा के पिता भागलपुर से कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं. हाल में हुए चुनाव में भी उन्होंने जीत दर्ज की है.

नेहा शर्मा की की शुरूआती पढ़ाई भागलपुर के माउंट कारमेल स्कूल से हुई, फिर फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई के लिए वो नई दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी पहुंच गईं. पढ़ाई के दौरान उन्हें एक ऑडिशन देने का मौका मिली और वो फिल्म के लिए चयनित हो गईं.

Image credit- social media

सबसे पहले उन्होंने साउथ की फिल्म चिरूथा की थी जिसमें तेलुगु फिल्म स्टार चिरंजीवी के बेटे के साथ डेब्यू किया था. ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसके बाद महेश भट्ट ने अपनी फिल्म क्रूक में नेहा शर्मा को मौका दिया. नेहा ने अब तक कई फिल्मों के अलावा वेब सिरीज और म्यूजिक एल्बमों में भी काम किया है.

नेहा शर्मा के पिता अजीत शर्मा बिहार के भागलपुर से कांग्रेस विधायक हैं. नेहा की छोटी बहन भी एक्ट्रेस है. उसने जॉन अब्राहम के साथ फिल्म सत्यमेव जयते से डेब्यू किया था. दोनों बहनों ने हाल में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान अपने पिता के लिए प्रचार किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here