उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनैतिक दल चुनावी बिसात बिछाने में लगे हुए हैं. इसी बीच निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा कर दी है.

संजय निषाद ने कहा है कि यूपी उपचुनाव की सभी सात सीटों पर पार्टी अपना कोई भी प्रत्याशी न उतारकर भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करेगी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव से न तो यूपी में सरकार बनेगी और न ही बिगड़ेगी. हम सभी सीटों पर भाजपा का सहयोगी करेंगे.

संजय निषाद ने कहा कि मल्हनी विधानसभा सीट से धनंजय सिंह को टिकट दिलवाने का काफी प्रयास किया मगर बात नहीं बन पाई थी. धनंजय सिंह के नामांकन दाखिल करने पर उन्होंने कहा कि उनसे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि निषाद पार्टी ने भाजपा में विलय कर लिया है मगर मैं ये बता देना चाहता हूं कि हमारी पार्टी का स्वतंत्र अस्तित्व कायम है.

इस मौके पर बीजेपी महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने कहा कि बीजेपी निषाद पार्टी के समर्थन का स्वागत करती है, उन्होंने जिस तरह 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था उसी तरह यूपी उपचुनाव में भी समर्थन कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here