बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के मुखिया नितीश कुमार का आज 70वां जन्मदिन है. इस मौके पर जेडीयू नेता और कार्यकर्ता पूरे बिहार में कार्यक्रम कर रहे हैं. भाजपा और जदयू सहित तमाम दलों के नेताओं ने आज नितीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी.

मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज जैसे ही बिहार विधानसभा पहुंचे तो सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस मौके पर किसी ने उनसे केक मांगा तो किसी ने रिटर्न गिफ्ट की डिमांड कर दी.

जेडीयू नेता और एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि सभी लोग अपनी उम्र नितीश कुमार को देना चाहते हैं लेकिन मैं नहीं, क्योंकि मैं शुगर का मरीज हूं. इस बात पर सदन ठहाकों से गूंज उठा.

image credit-getty

राजद नेता और एमएलसी सुनील सिंह ने नितीश कुमार को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनसे केक की मांग कर दी. सुनील सिंह ने कहा कि सभी लोग बधाई दे रहे हैं मगर केक अभी तक मिला ही नहीं. सभी के लिए सदन में केक आना चाहिए.

राजद नेता रामचंद्र पूर्वे ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल बधाई के बाद रिटर्न गिफ्ट का चलन शुरू हो गया है. नितीश कुमार को चाहिए कि वो भी रिटर्न गिफ्ट दें.

रामचंद्र पूर्वे की इस बात का जवाब देते हुए शिक्षामंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सीएम नितीश सभी सदस्यों के वैक्सीन लगवाने की शुरूआत कर रहे हैं, इससे बड़ा गिफ्ट और क्या हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here