सोमवार से देश में कोरोना वायरस के टीकाकरण के तीसरे फेज की शुरूआत कर दी गई है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना का टीका लगावाया. इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने वैक्सीन लगवाई.

देश में एक ओर कोरोना की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इसे लेकर सियासी बयानबाजी भी चल रही है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि क्या पता पीएम और सीएम के लिए स्पेशल वैक्सीन बनाई गई हो.

बिहार की मनेर विधानसभा सीट से राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्या पता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नितीश कुमार ने अपने लिए कोरोना का अलग से टीका बनवाया हो और हम लोगों को अलग टीका लगाया जाए. उन्होंने कहा कि हम लोग पहले जांच करेंगे और फिर कोरोना का टीका लेंगे.

बता दें कि बिहार में सोमवार से ही विधायक, विधान परिषद सदस्यों समेत दोनों सदनों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी कोरोना का टीका लगाया जाना है. पहले विधानसभा में ही टीका लगाने का स्थान बनाया गया था मगर बाद में इसे बदल दिया गया. अब सभी माननीयों को टीका लगावाने के लिए पटना आईजीआईएमएस अस्पताल जाना होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here