बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. इससे पहले नीतीश कुमार पर तेजस्वी की टिप्पणियों को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ. तेजस्वी ने नीतीश कुमार के 9 बच्चे वाले बयान को लेकर निशाना साधा था.

नीतीश कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि हम अब तक चुप थे. यह हमारे बेटे के समान हैं. इनके पिताजी हमारी उम्र के हैं. तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया था? आप चार्जशीटेड हो, तुम क्या करते हो, हम सब जानते हैं.

आगे नीतीश कुमार ने कहा कि एक वोट से भी जीत जीत होती है. किसी को कोई परेशानी हो तो कोर्ट जाए. कहा कि आज विधानमंडल का सत्र ख़त्म होने के बाद आगे कई काम करेंगे. सबसे पहला काम करेंगे कि सात निश्चय में नल-जल योजना समेत तमाम योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

मुख्यमंत्री ने विधायकों से आव्हान करते हुए कहा कि आपको नल-जल में कहीं भी गड़बड़ी मिले तो तत्काल शिकायत करिए, कार्रवाई की होगी. आप विश्वास कीजिए किसी को छोड़ेंगे नहीं.

इससे पहले तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी चुनावी सभाओं में लालू को 9 बच्चों की बात करते थे. कहते थे बेटी पर भरोसा नहीं था, बेटा के लिए 9 बच्चे हुए. क्या नीतीश जी को लड़की पैदा होने का डर था, इसलिए उन्होंने दूसरा बच्चा नहीं पैदा किया. जदयू और भाजपा के सदस्यों ने तेजस्वी के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई. पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच इसको लेकर तीखी नोकझोंक हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here