केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन नए कृषि कानूनों को विरोध बढ़ता ही जा रहा है. किसानों ने दिल्ली चलों के नारे के साथ सरकार की समस्याएं बढ़ा दी हैं. दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान जमे हुए हैं और हर हाल में दिल्ली जाना चाहते हैं. इस दौरान कई जगहों पर किसानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

किसानों का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून किसानों के हित में नहीं हैं. सरकार को इन्हें वापस लेना चाहिए या इनमें उचित बदलाव करना चाहिए. कांग्रेस पार्टी शुरू से ही इन कानूनों का विरोध कर रही है और आज भी किसानों के साथ खड़ी नजर आ रही है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये याद रखना चाहिए कि जब-जब अहंकार सच्चाई से टकराता है, पराजित होता है.

उन्होंने कहा कि सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे किसानों को दुनिया की कोई सरकार नहीं रोक सकती. मोदी सरकार को किसानों की मांगें माननी होंगी और काले कानून वापस लेने होंगे. ये तो बस शुरूआत है.

बता दें कि राहुल गांधी लगातार इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को घेरते रहते हैं. हर बड़े मामले में वो सीधे पीएम मोदी से सवाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here