image credit-getty

बिहार विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद आज नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है. नितीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालने जा रहे हैं. नितीश के शपथग्रहण समारोह में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. शपथग्रहण शाम चार बजे राजभवन में होगा.

जानकारी मिल रही है कि नितीश कुमार के साथ मीं विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इनमें से सात विधायक भाजपा के, 6 विधायक जेडीयू के और हम व वीआईपी के एक एक विधायक शामिल होंगे.

इस बार बिहार में तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. इसके अलावा प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, नरेंद्र नारायण यादव, श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी, विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, अश्राक चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी मंत्री बन सकते हैं.

image credit-getty

बता दें कि 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली थी जबकि महागठबंधन को मात्र 110 सीटों पर ही विजय प्राप्त हुई थी. एनडीए गठबंधन में बीजेपी और जेडीयू के अलावा वीआईपी और हम भी शामिल थे.

चिराग पासवान की पार्टी लोजपा इस बार अलग चुनाव लड़ रही थी. जदयू को बिहार में 43 सीटें तो बीजेपी को 75 सीटें मिली हैं. इस बार सुशील मोदी को उपमुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here