IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

एक और जहां बिहार में नई सरकार बनाने को लेकर ताजपोशी जारी है तो वहीं महागठबंधन के 21 प्रत्याशी कोर्ट की शरण में जाने की तैयारी में है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव के निर्देश पर महागठबंधन के हारे हुए ये प्रत्याशी कोर्ट जाने की तैयारी में है. तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि इस मामले में वो और राजद पूरी ताकत के साथ आप लोगों के साथ खड़ी है. और हरसंभव मदद करेगी.

गौरतलब है कि इन 21 प्रत्याशियों में से सर्वाधिक प्रत्याशी राजद के ही है. राजद के 14, सीपीआई माले के तीन, सीपीआई के एक और कांग्रेस पार्टी के तीन उम्मीदवार कोर्ट जाने की तैयारी में है.

गौरतलब है कि बीजेपी और जेडीयू के भी लगभग एक दर्जन उम्मीदवार एक हजार से कम अंतरों से हारे हैं ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को बहुमत भले ही ना मिला हो लेकिन राजद नेताओं ने अभी तक सरकार बनाने की आस को नहीं छोड़ा है.

राजद के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता मनोज झा के द्वारा किया गया ट्वीट भी इस ओर ही इशारा करता है. मनोज ढा ने ट्वीट कर कहा कि जनता जनार्दन के ‘फैसले’ और प्रशासन द्वारा जारी ‘नतीजों’ के बीच के फासले को समझने के लिए ज़रूरी है कि ‘जनादेश प्रबंधन’ की अदभुत कला को समझा जाये. ये कला सबको उपलब्ध नहीं है इसलिए बिहार के युवा, संविदा कर्मी, नियोजित शिक्षक स्तब्ध है. बिहार अभी ‘खुला’ हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here