image credit-getty

ट्रैफिक नियम (Traffic Rules) तोड़ने पर यातायात पुलिस (Traffic Police) केवल फोटो खींचकर वाहन चालाक के पास चालान (Challan) नहीं भेज पाएगी. सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport) ने ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए नियमों में बदलाव किया है. अब पुलिस को यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालक का चालान करने के लिए फुटेज यानी रिकार्डिंग अनिवार्य रूप करनी होगी.

इसके लिए परिवहन विभाग और राज्यों की पुलिस चौराहों, सड़कों और हाईवे पर डिजीटल उपकरण लगाएंगे. सड़क परिवहन मंत्रालय ने देश के 132 शहरों को चिन्हित किया है, जहां पर डिजीटल उपकरण लगाकर यातयात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा.

मौजूदा समय ट्रैफिक पुलिस कई श्रेणी के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर कैमरे से फोटो खींच चालान भेजती है. इसमें कई बार ट्रैफिक नियम तोड़ने वाला वाहन स्वामी पुलिस को गलत साबित करने की कोशिश करता है. नियम नहीं तोड़ने की बात कहता है, इस तरह पुलिस और अदालत का समय बर्बाद होता है. लेकिन नई अधिसूचना के बाद पुलिस को कुछ खास श्रेणी के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर फुटेज यानी वीडियो लेना होगा. जिसे अदालत में सबूत के तौर पर पेश किया जाएगा.

image credit-getty

इस तरह वीडियो फुटेज में ही स्पष्ट हो जाएगा. जिससे वाहन स्वामी अपने आपको निर्दोष नहीं बता पाएगा. सड़क परिवहन मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा की इलेक्ट्रिानिक निगरानी व प्रवर्तन संबंधी अधिसूचना राज्यों को जारी कर दी है. इसके तहत चौराहों, हाईवे, सड़कों, रेडलाइट और सिपाहियों के बॉडी पर कैमरे लगाए जाएंगे. ब

स एंड कार ऑपरेटर्स कंफेडेरशन ऑफ इंडिया (सीएमवीआर) के चेयरमैन गुरुमीत सिंह तनेजा का कहना है कि सड़क परिवहन मंत्रालय का यह बदलाव काफी कारगर होगा, इससे पुलिस और अदालत दोनों का समय बचेगा.

इन राज्यों के 132 शहरों में लगेंगे डिजीटल उपकरण

उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ,गाजियाबाद, वाराणसी समेत 17 शहर, मध्य प्रदेश के भोपाल,इंदोर, उज्जैन समेत 7 शहर, राजस्थान के जयपुर,उदयपुर, कोटा समेत 5 शहर, महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, नागपुर समेत 19 शहर, झारखंड के रांची,जमशेदपुर समेत 3 शहर, गुजरात के सूरत, अहमदाबाद समेत 4 शहर, बिहार में पटना, गया समेत 3 शहर के अलावा दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, उड़ीसा, मेघायल, नागालैंड, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के मिलाकर 132 शहरों में डिजीटल उपकरण लगेंगे.

इस तरह के ट्रैफिक नियम तोड़ने पर रिकार्डिंग अनिवार्यः

  • ओवर स्पीडिंग .
  • गलत जगह गाड़ी पार्क करना .
  • चालक या पिछली सीट की सवारी द्वारा नियमों का उल्लंघन .
  • हेलमेट न पहनना .
  • रेडलाइट जंप करना,
  • गाड़ी चलाते समय मोबाइल का स्तेमाल .
  • ओवर लोडिंग .
  • सीट बेल्ट न लगाना .
  • माल वाहन में सवारी ढोना
  • .नंबर प्लेट खराब या छिपी होना .
  • वाहन की बाड़ी पीछे या दोनों ओर निकली होना या वाहन में अधिक ऊंचाई तक माल लोड होना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here