मेहनत कर अगर आप प्रतियोगी परीक्षा का एग्जाम क्लीयर कर लेते हैं तो सबसे अहम पड़ाव इन्टरव्यू का होता है. इन्टरव्यू के दौरान कई बार ऐसे ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं जो हमारे विषयों से बिल्कुल अलग होते हैं. यह सवाल होते तो सरल हैं लेकिन दिमाग को घुमा देने वाले होते हैं. कुछ ऐसे ही सवाल यहां दिए गए हैं.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जो छूने पर करंट मारता है?
जवाब: इलेक्ट्रिक एल एक मछली है जो लगभग 1.56 से 2 मीटर लंबी होती है और 600 से 700 वाल्ट का करंट मार सकती है.

सवाल: हमारे शरीर पर मक्खियां क्यों भिनभिनाती हैं?
जवाब: कार्बन डाईऑक्साइड के कारण. मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैस लेता है और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है. मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं. इसलिए वो मनुष्य के शरीर पर भिनभिनाती हैं.

सवाल: मक्खी के मुह में कितने दांत होते हैं?
जवाब: मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता वो पतली सी तिनके जैसी जीभ से खाने को चूस लेती है.

सवाल: प्लेन की आवाज उसके गुजर जाने के बाद क्यों सुनाई देती है?
जवाब: प्रकाश की गति आवाज की गति से ज्यादा तेज होती है.

सवाल: वह क्या है जिसे लड़के रोज पहनते हैं और लड़कियां साल में एक सिर्फ एक बार?
जवाब: जनेऊ. पुराने समय में जनेऊ लड़के रोज और लड़कियां सिर्फ बरगद की पूजा वाले दिन ही पहना करती थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here