कहावत है कि इश्क कभी पुराना नहीं होता है ये हमेशा जवां ही रहता है. इश्क पर जोर नहीं है..ये वो आतिश गालिब कि लगाए ना लगे और बुझाए ना बने. गालिब की इस शायरी को एक बुजुर्ग ने सच कर दिखाया है. जिन्हें अपना पहला प्यार 82 साल की उम्र में मिला.

ये कहानी अधूरी प्रेम की है जिसमें उन्हें बरसो बाद अपना प्यार मिला है. ये प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक 82 साल के बुजुर्ग को 50 साल बाद उनकी प्रेमिका ने फोन किया है और उनसे बात की है. गौरतलब है कि ये बुजुर्ग राजस्थान के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि मैं जब 30 साल का था जब पहली बार मैं और मारिया मिले थे.

मारिया आस्ट्रेलिया से जैसलमेर घूमने के लिए आई थी. इस दौरान उन्होंने डेजर्ट सफारी की और 5 दिन की यात्रा पर थी. मैंने उसे ऊंट की सवारी करना भी सिखाया. कहा कि ये बात 1970 की है. उन्होंने बताया कि उन्हें देखकर ही मुझे पहली नजर में उनसे प्यार हो गया था. वो भी मुझसे प्यार करने लगी थी हम दोनों को पहली नजर का ही प्यार हुआ था.

उसने आस्ट्रेलिया से लौटने से पहले मुझसे प्यार का इजहार किया था. और मुझे आई लव यू कहा. उस समय तो मैं उससे कुछ नहीं कहा सका लेकिन मैं उसकी फीलिंग को समझ गया था. उसके बाद आस्ट्रेलिया जाने तक हम दोनों संपर्क में रहें.

उसने मुझे आस्ट्रेलिया भी बुलाया था लेकिन उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे. लेकिन मैंने अपने परिवार को बिना बताए 30 हजार रुपये का लोन ले लिया और आस्ट्रेलिया चला गया. वहां मैं तीन महीने रहा. कहा कि वो तीन महीने मेरे लिए अद्भुत रहे उसने मुझे इंग्लिश सिखाया. उसने मुझसे शादी करने के लिए कहा और वहीं पर रहने के लिए भी कहा. लेकिन मैं भारत और घर को नहीं छोड़ सकता था और वो भारत रहने को तैयार नहीं थी. भारी मन से दोनों अपने-अपने रास्ते की ओर चले गए.

इसके बाद परिवार के दबाव में मैंने शादी कर ली और गेटकीपर की नौकरी करने लगा लेकिन हमेशा से मारिया की याद आती रही. इस बीच उनकी बातचीत भी बंद हो गई. आज जब मैं 82 साल को हो गया हूं. तब मुझे उसका फोन आया. उन्होंने कहा कि राम जी की कसम ऐसा लग रहा है जैसे 21 साल को हो गया हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here