देश में कई ऐसी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जिन्हें पास करने के लिए अभ्यर्थी को पूरी लगन के साथ मेहनत करनी पड़ती है. लिखित परीक्षा में सफलता पाने के बाद सबसे अहम इन्टरव्यू होता है. इन्टरव्यू के दौरान अभ्यर्थी का पर्सनालिटी टेस्ट होता है. तर्कशक्ति और मिजाज को परखने के लिए ट्रिकी सवाल भी पूछे जाते हैं. रीजनिंग के सवालों के लिए हाजिर जवाब होने का पता लगाया जाता है. ऐसे ही कुछ सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं.

सवाल: चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाब: चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन ख़राब हो जाता है. साथ ही दांत में पायरिया रोग की सम्भावना हो जाती है.

सवाल: राजेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है, उस महिला का राजेश से क्या सम्बन्ध है?
जवाब: बहन.

सवाल: एक औरत की तरफ इशारा करते हुए राम ने कहा कि वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री है? राम का औरत से क्या सम्बन्ध है?
जवाब: बुआ.

सवाल: आप किसकी मां के बाप के बेटे हो?
जवाब: भांजा/भांजी, यानि आप अपने भांजे या भांजी की मां के बाप यानि आपके भी पिता के बेटे हुए.

सवाल: औरत का वो कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब: विधवा का रूप.

सवाल: एक लड़का और लड़की बाइक पर जा रहे थे, पुलिस वाले ने उनका रिश्ता पूछा लड़का बोला इसका ससुर मेरे ससुर का बाप है, बताओ दोनों का रिश्ता क्या हुआ?
जवाब: दोनों का रिश्ता सास और दामाद का है.

सवाल: एक लड़के को देख औरत बोली उसकी मां मेरी मां की अकेली बेटी है? दोनों का रिश्ता क्या हुआ?
जवाब: मां-बेटे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here