ओलंपिक के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा पदकों की रहती है. लोग मेडल लिस्ट पर नजर बनाए रखते हैं. लेकिन, कभी आपके मन में सवाल आया कि स्वर्ण पदक में सोना कितना होता है? क्या यह पूरा सोने का ही बना होता है. या फिर एक मेडल की कीमत कितनी होती है?

कितने वजन के मेडल होते हैं?

वैसे ओलिंपिक पदक 500 ग्राम के होते हैं. लेकिन, टोक्यो ओलिंपिक में सबसे ज्यादा वजन वाले मेडल हैं. टोक्यो में स्वर्ण पदक करीब 556 ग्राम का है. रजक पदक 550 ग्राम का होता है और इसमें पूरी चांदी होती है. कांस्य पदक 450 ग्राम का होता है, जिसे 95 फीसदी कॉपर और 5 फीसदी जिंक मिलकर बनाया जाता है.

ओलिंपिक में किसी एक खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल दिया जाता है. हालांकि यह मेडल पूरी तरह सोने का नहीं होता है. गोल्ड में सिर्फ सोने की परत होती है, जबकि ये चांदी का बना होता है. इसमें 6 ग्राम सोना होता है.

पदकों की कीमत?

मार्केट वैल्यू के मुताबिक अगर इन पदकों को पिघलाया जाए तो स्वर्ण पदक की कीमत करीब 800 यूएस डॉलर यानि 59,313 रूपये के करीब होगी. रजत और कांस्य मेडलों की कीमत क्रमशः 450 डॉलर और 5 डॉलर है.

खिलाड़ियों को दिया जाता है पुरुस्कार 

ओलिंपिक एसोसिएशन द्वारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को पदकों से ही नवाजा जाता है. लेकिन, कई देश में सम्मान स्वरूप खिलाड़ियों को अलग-अलग चीजें बतौर पुरस्कार दी जाती हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here