सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राज्य की योगी सरकार पर भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था को लेकर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जो काम पिछली सरकार में 500 रूपये में हो जाता था, इस सरकार में 10 हजार देकर भी नहीं हो रहा है.

राजभर ने कहा कि गुंडाराज और भ्रष्टाचार के खिलाफ जो नारा देकर बीजेपी सरकार में आई थी, आज वह कहीं नजर नहीं आता. अब यह भ्रष्ट सरकार हो गयी है. कोई विभाग ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार न हो. ऐसा कोई थाना नहीं है, जहां पीड़ित की सुनी जा रही ही. अब पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर एफआईआर करा लिया तो उसने गोल्ड मैडल जीत लिया समझो.

आगे उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा 20-20 हजार, 50-50 हजार रुपया मांगा जा रहा है तो एफआईआर दर्ज होगी. एसपी महोबा ने एक पंडित जी से कहा कि 6 लाख दो नहीं तो गोली मार दूंगा. इसके बाद उनकी जान ले ली गयी. अभी बरेली में भी दरोगा अपने स्टाफ को ट्रेनिंग दे रहा था कि बड़े आदमी के बेटे को पकड़ो जो 10 लाख व 5 लाख दे देगा. पानी हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ आता है. यह भ्रष्टाचार ऊपर से है.

ओमप्रकाश राजभर ने कल्याण सिंह और मायावती के शासनकाल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2022 में अगर हमारी सरकार बन जाती है तो जिस प्रकार मायावती और कल्याण सिंह के समय अपराधी देश को छोड़कर चले गए थे, उसी तरीके से प्रदेश से अपराधी छोड़कर चले जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here