नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर एक तरफ विपक्ष जहां सरकार को इसके नुकसान बता रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसके फायदे गिना रही है. भाजपा ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को जवाब देते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था साफ हुई, असंगठित क्षेत्र संगठित हुआ. उन्होंने कहा नोटबंदी यूपीए सरकार के भ्रष्टाचार और कालेधन को झटका था.

भाजपा की ओर से कहा गया है कि नोटबंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजेक्शन को मिल रहा बढ़ावा, अक्टूबर 2020 के दौरान देश में 207.16 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुए. NPCI के अनुसार अब तक 3.86 लाख करोड़ रुपये के UPI ट्रांजेक्शन हो चुके हैं.

उन्होंने कहा कि नोटबंदी रियल एस्टेट के लिए साबित हुई वरदान, रियल एस्टेट क्षेत्र कालेधन के ट्रांजेक्शन्स के लिए बेहद ही आसन जरिया बना था. नोटबंदी के वाद रियल एस्टेट सेक्टर अब अधिक पारदर्शी, संगठित, भरोसेमंद और खरीदारों के लिए अनुकूल साबित हो रहा है.

बता दें कि 8 नवंबर 2016 की रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीवी और रेडियो के माध्यम से अचानक ये घोषणा कर दी थी कि आज रात 12 बजे के बाद से 500 और 1000 के नोट अवैध घोषित कर दिए जाएंगे. इसके साथ उन्होंने कुछ रियाअतें भी दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here