भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. कई बार वो ऐसे बयान दे देते हैं जिससे उनकी ही सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती हैं. एक बार फिर उन्होंने अपनी ही सरकार पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है.

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि मैनें भाजपा सरकार को संवैधानिक रास्ता दिखा दिया है. आगे उन्होंने लिखा कि मैं घोड़े को पानी तक ले जा सकता हूं मगर उसे पानी पिला नहीं सकता. सुब्रमण्यम स्वामी के इस ट्वीट को अर्नब गोस्वामी के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है.

कुछ दिनों पहले उन्होंने अर्नब गोस्वामी को लेकर ट्वीट किया था. उस ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अर्नब गोस्वामी को भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों का समर्थन हासिल है जो उनके पक्ष में आवाज उठा रहे हैं. ऐसे में अगर मैं आवाज नहीं उठाऊंगा तो इससे कौन सा फर्क पड़ जाएगा.

सांसद डॉक्टर सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा था कि अगर भाजपा चाहती है तो वो महाराष्ट्र सरकार को संविधान के अनुच्छेद 256 और 257 A के तहत निर्देश भेज सकती है. अगर फिर भी वो नहीं सुनते हैं तो संविधान के अनच्छेद 356 का इस्तेमाल करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here