सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने गुरुवार को शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात कर यूपी के सियासी पारे को बढ़ा दिया. इससे पहले राजभर ने एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी. उनकी इन मुलाकातों के बाद छोटे दलों से गठबंधन की चर्चा शुरू हो गयी है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी भाजपा विरोधी दलों की एकजुटता का आव्हान कर चुके हैं. वह ओवैसी को सेकुलर नेता बता चुके हैं. ऐसे में संभावना है कि आने वाले समय में राजभर, शिवपाल, ओवैसी और अन्य छोटे दल एक साथ आ सकते हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को ही एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के साथ बैठक की थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने 2022 का विधानसभा चुनाव अन्य छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया है. इस बैठक के अगले ही दिन हुई राजभर की शिवपाल के साथ मुलाकात को छोटे दलों के एकजुट होने के तौर पर देखा जा रहा है.

राजभर के साथ मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था शिवपाल यादव को लेकर कहा था कि वो बड़े नेता हैं और उनसे भी बातचीत हो रही है.

सुभसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के नेतृत्व में बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी, अनिल सिंह चौहान की जनता क्रांति पार्टी, बाबू राम पाल की राष्ट्र उदय पार्टी और प्रेमचंद्र प्रजापति की राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी ने भागीदारी संकल्प मोर्चा के नाम से नया गठबंधन तैयार किया है. राजभर ने हाल ही में इस गठबंधन का एलान किया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here