Image credit: twitter @oprajbhar

उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां मौसम बेहद सर्द है और पारा काफी गिर गया है वहीं दूसरी ओर सुभसपा नेता ओम प्रकाश राजभर ने यहां के सियासी माहौल को गर्माकर पारा चढ़ा दिया है. साल 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से काफी पहले यहां पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.

उत्तर प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने वाले ओम प्रकाश राजभर लगातार अलग-अलग दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. राजभर ने कल आम आदमी पार्टी के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह से मुलाकात की और प्रदेश के सियासी हालात पर चर्चा की.

Image credit: twitter @oprajbhar

इस मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए राजभर ने कहा कि ये शिष्टाचार भेंट है. इससे पहले राजभर एआईएमआईएम चीफ असदउद्दीन ओवैसी और प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं.

हरदोई के संडीला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजभर ने कहा कि हमारे भागीदारी संकल्प मोर्चा में बाबू सिंह कुशवाहा, प्रेमचंद्र प्रजापति, बाबूराम पाल, रामसागर बिंद, रामकरण कश्यप, अनिल चौहान, कृष्णा पटेल और सदउद्दीन ओवैसी शामिल हैं. अभी कई दलों से बातचीत चल रही है, आगे उन्हें भी इस मोर्चे में शामिल किया जाएगा.

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि देश नहीं बिकने दूंगा का नारा लगाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे, बैंक, एयरपोर्ट, एलआईसी, कोयला खदान सहित 28 विभाग बेंच दिए. उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का वादा करके यूरिया आदि के दाम बढ़ा दिए गए हैं. ये सरकार उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here