समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक संजय गर्ग, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर प्रदेश के व्यापारियों, दुकानदारों और उद्यमियों की समस्याओं से अवगत कराया और संगठन संबेधित रणनीति भी तय की.

प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग ने सपा मुखिया को बताया कि प्रदेश का छोटा व मंझोला व्यापारी नोटबन्दी, जीएसटी व लॉकडाउन के दंश से अभी तक नहीं उभर पाया है, बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी व वैश्य समाज पलायन को मजबूर हो रहा है.

प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत करवाते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार से करोड़ों छोटे, मध्यम वर्गीय व्यापारियों के हित में सभी मुद्दे उठाने की मांग की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश का व्यापारी व दुकानदार भाजपा सरकार में रोने को मज़बूर है. यूपी के व्यापारियों में बहुत क्षमता है पर भाजपा की सरकार ने व्यापार बढ़ाने की बजाय कुछ पूंजीपतियों के इशारे पर छोटे व मध्यम वर्गीय व्यापारियों को खत्म करने का काम किया है.

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने जीएसटी में एडवांस टैक्स, मास्क, काढा, सैनिटाइजर पर जीएसटी लेना, बैंकों द्वारा नए शुल्क लेना, गढ्ढेदार सड़कों समेत कई व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा की. लॉकडाउन के दौरान भारी भरकम बिजली बिल, मोराटोरियम पर ब्याज और पैकेज की घोषणा के बावजूद किसी को बिना गारंटी के कोई सीधी मदद न मिलने का मुद्दा भी प्रतिनिधिमंडल ने उठाया.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी मुद्दों को जनता के बीच उठाने का आश्वासन दिया. अखिलेश यादव ने कहा की सपा सरकार बनने पर छोटे व्यापारियों को मंदी व संकट से उभारने के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी. बिजली से लेकर क़ानून व्यवस्था तक के मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे.

अखिलेश ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में व्यापारी, किसान, मज़दूर, युवा सब संकट में हैं. प्रदेश का हर वर्ग भाजपा से मुक्ति चाहता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here