कहा जाता है प्यार कब किससे हो जाए कोई नहीं जानता. एक ऐसा ही मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है. यहां कोचिंग शिक्षक को अपनी एक छात्रा से प्यार हो गया. स्कूल कॉलेज बंद हैं. ऐसे में ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई हो रही है. भागलपुर में फिजिक्स की कोचिंग चलाने वाले रोहित ऑनलाइन क्लास लेते हैं.

रोहित को अपनी क्लास में बांका की रहने वाली काजल से प्यार हुआ और फिर बात शादी तक पहुंच गयी. इसमें ख़ास बात ये रही कि उनकी शादी बिना दहेज़ और र्बैंड बाजा बारात के एक मंदिर में हुई.

रोहित सुल्तानगंज प्रखंड के कटारा पंचायत में स्थित कुमारपुर गांव के रहने वाले गिरिनंद सिंह के बेटे हैं. जबकि काजल बांका जिले के शम्भूगंज निवासी संजय मंडल की बेटी हैं. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन कोचिंग क्लास को काजल ने भी ज्वाइन किया. इस दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो उन्होंने मिलने का फैसला किया. फिर बात शादी तक पहुंच गयी.

रोहित और काजल ने बीते दो जून को शादी रचाई. रोहित ने बिना दहेज़ के शादी रचाकर एक मिशाल भी पेश की है. बिना किसी खर्च और धूम-धड़ाके के हुई इस शादी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

वहीं परिजनों का कहना है कि काजल के इंटर करने के बाद जब घर में शादी की चर्चा होती तो काजल दहेज़ देने का नाम सुनकर भड़क जाती थी. काजल के परिवार की माने तो काजल को ऐसे वर की तलाश थी जो बिना दहेज़ शादी करे.

शम्भूगंज के प्रखंड अधिकारी प्रभात रंजन बताते हैं कि रोहित और काजल की शादी बिना दहेज़ के हुई है. हमें जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तो हमने नवदंपति से संपर्क किया और उनको बधाई दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here