लॉकडाउन की वजह से व्यापार को लग गई झाड़ू का नारा लगाते हुए आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने कानपुर में गंगा के तट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान योगी सरकार से कोविड व ब्लैक फंगस मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख के मुआवजे, अनाथ हुए बच्चों की मुफ्त स्कूली शिक्षा, अप्रैल व मई की बिजली बिल माफी, व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, अप्रैल मई के बैंक लोन की ब्याज माफी, 2021 में किसी को एनपीए न घोषित करने की मांग रखी गई.

समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कहा की आज कोविड की दूसरीं लहर से सबसे ज़्यादा व्यापारी मृत हुए हैं और लॉकडाउन से व्यापार को झाड़ू लग गई इसलिए गंगा जी में झाड़ू प्रदर्शन कर सरकार की संवेदनहीनता को उजागर किया जा रहा है.

सबने कहा की आज कोविड मृतकों के आश्रितों को मुआवजा ज़रूर मिलना चाहिए. सबसे बड़ा संकट उनके बच्चों का है. योगी सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए की जो बच्चा जिस स्कूल में पढ़ रहा हो वहॉं की बारवीं तंक की शिक्षा का खर्च सरकार उठाए. बंदी के बावजूद बिजली बिल सबसे बड़ा अन्याय है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज योगी सरकार की व्यापारियों की समस्याओं पर चुप्पी सरकार की संवेदनहीनता व क्रूरता को दर्शाती है. उन्होंने कहा की भाजपा सरकार व्यापारी को केवल वोटबैंक के रूप में लेती है और जब राहत देने की बात आती है तो पहचानती नहीं है.

अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रदेश का व्यापारी भीख मांगने और घर जेवर गिरवी रखने बेचने को मजबूर है. व्यापार को झाड़ू लग गई है, व्यापार साफ हो चुका है. व्यापारी टैक्स देता है और आज जब राहत मांग रहा है तो उसको अपमानित किया जा रहा है.

अभिमन्यु गुप्ता में कहा की जब तक व्यापारियों को राहत नहीं मिलती, विरोध जारी रहेगा और हर बाजार और सोशल मीडिया पर भाजपा की पोल खोली जाएगी.

इस मौके पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार, प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता, मो इमामुद्दीन, शेषनाथ यादव आदि थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here