IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA
अमेरिका में बसे पाकिस्तानी मूल के डाक्टर ने नए साल पर कैंसर के पीडितों के प्रति दरियादिली दिखाकर उनका दिल जीत लिया. द अरकंसास क्लिनिक चलाने वाले कैंसर के डाक्टर उमर अतीक ने करीब 200 मरीजों की कीमोथेरिपी, रेडिएशन थेरेपी और कई तरह की जांच की थी.
फरवरी 2020 में उन्हें कर्मचारियों की कमी के कारण उन्हें हास्पिटल को बंद करना पड़ा था. अब डाक्टर उमर ने इस मरीजों का करीब पौने 5 करोड़ रुपये बिल माफ कर दिया है. डाक्टर उमर ने अपने मरीजों को नए साल का संदेश जारी कर कहा कि मरीजों को अपने बकाए पैसे के भुगतान की जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है हमें आप जैसे मरीज मिले.कई बीमा कंपनियों ने ज्यादातर बिल को चुकता कर दिया है लेकिन अभी भी काफी बिल बचा हुआ है. लेकिन इसी तरह से वर्तमान समय में हमारा हेल्थ सिस्टम काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि करीब 29 साल तक कैंसर का इलाज करने के बाद मैं अपने अस्पताल को बंद कर रहा हूं.
डाक्टर ने कहा कि हमारे क्लिनिक की ओर से फैसला लिया गया है कि मरीजों के सभी बकाया बिल को माफ कर दिया है. कहा जा रहा है कि लगभग 4 करोड़ 75 लाख रुपये के बिल को माफ कर दिया है क्योंकि कोरोना वायरस के ने घरों को तबाह कर दिया है और बिजनेस को भी तबाह कर दिया है ऐसे में लोगों के बिल को माफ कर देने के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here