कोरोना वायरस वैक्सीन की कीमतों को लेकर लंबे समय से संशय की स्थिति बनी हुई थी. इस संदर्भ में रविवार को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन की कीमत को लेकर बड़ी बात कही है उन्होंने कहा कि सरकार को आक्सफोर्ड की वैक्सीन 200 रुपये में दी जाएगी. वहीं यही वैक्सीन जनता को 1 हजार रुपये में मिलेगी.

पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट में आक्सफोर्ट-एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन कोविशील्ड का निर्माण हो रहा है. इसे ड्रग कंट्रोलर आफ इंडिया की ओर से अनुमति भी दी जा चुकी है. कहा जा रहा है कि भारत में जल्द ही वैक्सीन का प्रोग्राम शुरु हो जाएगा.

IMAGE CREDIT-SOCIAL MEDIA

इसके लिए सरकार की ओर से व्यापक तैयारियां शुरु कर ली गई है. शनिवार को देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ड्राई रन किया गया था. इसमें भारत सरकार के अलावा यूरोपीय संघ ने भी वैक्सीन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से कहा है कि वो हर महीने आक्सफोर्ट-एस्ट्राजैनेका की वैक्सीन के 50-60 मिलियन डोज बना रहे हैं. कंपनी की ओर से कहा गया है कि ये वैक्सीन फाइजर-बायोएनटेक के मुकाबले सस्ती है और आयात भी आसान है.

सबसे बड़ी बात ये है कि भारत ने 2021 के मध्य तक 130 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here