Image credit: @AAP

यूपी और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान करने वाली आम आदमी पार्टी अब दोनों राज्यों में मजबूत विपक्षी की भूमिका मजबूत करने में जुट गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यूपी के बाद अब उत्तराखंड सरकार के मंत्री से खुली बहस करने देहरादून पहुंच गए और त्रिवेंद्र रावत सरकार के मंत्री को आमने-सामने बहस की चुनौती दे डाली.

आम आदमी पार्टी की ओ से पहले ही कह दिया गया था कि मनीष सिसोदिया चार जनवरी को सुबह 11 बजे उत्तराखंड सरकार के मंत्री मदन कौशिक से केजरीवाल मॉडल बनाम त्रिवेंद्र रावत मॉडल पर खुली बहस के लिए आईआरडीटी ऑडिटोरियम में उपस्थित रहेंगे.

उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड के लोग कह रहे हैं कि त्रिवेंद्र सरकार ने उनकी शिक्षा, स्वस्थ्य, बिजली, पानी पर कोई काम नहीं किया.

Image credit: @AAP

मनीष सिसोदिया तय कार्यक्रम के मुताबिक देहरादून पहुंच गए और अपने सामने की कुर्सी पर मदन कौशिक के नाम की स्लिप लगाकर बैठ गए.

इस मौके पर सूबे की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सरकार नहीं चल रही है बल्कि भाजपा-कांग्रेस की मिली जुली सरकार चल रही है. मुख्यमंत्री तो भाजपा का है लेकिन मंत्री कांग्रेस के है, ऐसा उत्तराखंड के लोग कह रहे हैं. त्रिवेन्द्र सरकार में उत्तराखंड में कोई काम नहीं हुआ, लेकिन भ्रष्टाचार बहुत हुआ है.

उन्होंने कहा कि भाजपा में हिम्मत नहीं है कि वो ’केजरीवाल मॉडल’ के सामने खड़े हो सके. 2022 में मुकाबला केवल आप बनाम भाजपा होगा और आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here