टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को एक और शर्मनाक हार का सामना करा पड़ा है. पाकिस्तान के फैन्स और एक्सपर्ट में जहां गुस्सा दिखाई दे रहा है, तो वहीं जिम्बाब्वे में इस जीत की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है. जिम्बाब्वे ने बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी. जिम्बाब्वे की इस सनसनीखेज जीत के बाद मिस्टर बीन चर्चा में आ गए.

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति एमर्सन ने भी मिस्टर बीन का नाम लेकर पाकिस्तान को चिढ़ाने की कोशिश की. आखिर क्रिकेट के मैदान पर मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन का जिक्र क्यों हो रहा है?

दरअसल, नगुगी चसुरा नाम के शख्स जिम्बाब्वे के रहने वाले हैं. उनके मुताबिक साल 2016 में उनके देश में एक इवेंट हुआ था. जिसका नाम एग्रीकल्चर शो था. इस कार्यक्रम में पाकिस्तानी कंपनी भी पार्टनर थी. इवेंट में मशहूर कैरेक्टर मिस्टर बीन का रोल निभाने वाले ब्रिटिश एक्टर रोवन एटकिंसन को बतौर गेस्ट आना था. लेकिन पाकिस्तानियों ने अपना नकली मिस्टर बीन यानी रोवन एटकिंसन के हमशक्ल पाकिस्तानी कॉमेडियन को वहां भेज दिया. इसके बाद से जिम्बाब्वे के कलाप्रेमी पाकिस्तान से चिढ़े हुए थे.

अब 6 साल बाद जिम्बाब्वे का बदला पाकिस्तान से पूरा हुआ है. पाकिस्तान की हार के बाद जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि जिम्बाब्वे के लिए क्या शानदार जीत है. टीम को जीत की बधाई. अगली बार असली मिस्टर बीन भेजना.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here