टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भले ही भारतीय टीम ने निराश किया हो, लेकिन विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से दिल जीत लिया. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी उनकी दमदार पारी हमेशा याद रखी जाएगी. कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किल हालात में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे.

टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए. कोहली द्वारा 19वें ओवर में जड़ा गया एक सिक्स इतना शानदार था कि आईसीसी इ इसे सर्वश्रेष्ठ टी-20 शॉट करार दे दिया.

कोहली ने यह शॉट पाकिस्तान के स्पीड गन हारिस रौफ के खिलाफ लगाया था. कोहली का यह शॉट ना तो क्रिकेट फैन्स भूले और ना ही हारिस रौफ उससे उबर पाए. हारिस ने अब कोहली को चुनौती दे डाली है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज का कहना है कि कोहली दोबारा वैसा शॉट नहीं खेल सकते.

दरअसल, हारिस ने 19वें ओवर में पांचवी गेंद लेंथ बॉल डाली थी. जिसके बाद विराट ने सीधे बल्ले से पंच कर दिया. उन्होंने गेंदबाजों के सिर के ऊपर से बॉल को बाउंड्री के पार पहुँचाया. कोहली ने सिर्फ अपने हाथों की ताकत का इस्तेमाल किया. तेज गेंदबाज पर फुल लेंथ गेंद पर स्ट्रेट पर सिक्स मारना बेहद मुश्किल होता है.

एक शो के दौरान सवालों के जवाब दे रहे हारिस ने कहा कि जब छक्का पड़ा था तो दुःख हुआ. मैंने कुछ नहीं कहा लेकिन शॉट की वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से दुःख पहुंचा. मुझे लगा कि कुछ गलत हुआ है. हालाँकि जो कोई भी क्रिकेट समझता है, उसे मालूम है कि कोहली किस स्तर के खिलाड़ी हैं. ऐसे शॉट बहुत दुर्लभ हैं. आब उन्हें बार-बार नहीं खेल सकते. कोहली की टाइमिंग परफेक्ट थी और सिक्स चला गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here