श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज 10 जनवरी से खेलने उतरेगी. टी-20 सीरीज में जीत दर्ज करने के बाद अब भारत की निगाहें वनडे सीरीज जीतने पर होंगी. टी-20 में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में थी. जबकि वनडे सीरीज में टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे. रोहित चोट के चलते क्रिकेट से दूर हुए थे.

वनडे सीरीज में विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल जैसे सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे. साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर रहे हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी पहले वनडे मुकाबले के लिए गुवाहाटी पहुँच चुके हैं.

तीन वनडे मैचों का शेड्यूल

पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में होगा. फिर 12 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डंस और 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के मैदान पर दोनों टीमें भिड़ेंगी. तीनों वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे.

वनडे सीरीज के मुकाबले कहां देख पाएंगे? 

भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. यह प्रसारण तमिल, बांग्ला जैसे रीजनल भाषाओँ में भी होगा. डिज्नी प्लस हॉटस्टार और उसके वेबसाइट पर भी इन तीनों मैचों की लाइव-स्ट्रीमिंग की जाएगी. भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले इन तीनों मैचों को डीडी स्पोर्ट्स पर भी लाइव देखा जा सकता है. हालाँकि यह फ्री टू एयर पर दिखेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here