image credit-social media

पंकज त्रिपाठी आज जिस मुकाम पर हैं उसके पीछे संघर्ष और मेहनत की लंबी कहानी है. स्टारडम हासिल करने के बावजूद हमेशा ही जमीं से जुड़े रहने वाले इस अभिनेता से सीखने लायक कई बातें है है जो किसी भी इंसान के अंदर पाजिटिवटी से भर दे. वो अपनी पत्नी को बेहद प्यार करते हैं. हाल ही में दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने अपनी भावनाएं भी जाहिर की है.

उनकी प्यार और शादीशुदा जिंदगी से जुड़े छोटे-छोटे किस्से हैं जो दूसरे के लिए प्रेरणा का काम कर सकते हैं. पंकज और मृदुला की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी, उस दौरान वे दोनों स्कूल में पढ़ा करते थे. पहली ही नजर में दोनों एक -दूसरे के लिए आकर्षित हुए.

दोनों के बीच पहले दोस्ती का रिश्ता बना. साल में करीब दो बार ही उनकी मुलाकात हो पाती थी लेकिन इस समय में भी दोनों को ये अहसास हो गया था कि वे एक-दूसरे के लिए कितने परफेक्ट हैं. ऐसे में एक समय ऐसा भी आया कि पंकज एक्टिंग की पढ़ाई करने दिल्ली चले गए और उन्हें लगा कि मृदुला की शादी हो गई होगी.

image credit-social media

हालांकि मृदुला ने खुद को शादी से बचाने के लिए हर तरीका अपनाया और कैसे भी अभिनेता से बात करने की कोशिश में जुट गई. एक बार उनके घर पंकज का काल आया तो उन्होंने इस दौरान अपनी दिल की बात कह दी. इसके बाद मृदुला ने फैसला किया कि वो भी जाब के लिए दिल्ली जाएगी. जहां वो पंकज के साथ समय बिचा सके. इनके रिश्ते को परिवार की भी रजामंदी मिल गई और आखिर में दोनों जीवनसाथी बन गए.

प्यार में जल्दबाजी किसी के लिए मुसीबत लेकर आ सकती है. शादी जैसा बड़ा फैसला लेने से पहले प्यार से ज्यादा आपसी समझ और रिश्ते में बंधने के बाद आने वाले चैलेंज व जिम्मेदारियों जैसी चीजों के बारे में सोचना चाहिए.

इसके बाद लगे कि आप उसके साथ जीवन जीने के लिए तैयार हैं तभी आप आगे बढ़े. ये ध्यान रखें कि प्यार एक हद तक ही कपल को जोड़े रख सकता है ऐसे में इसे मजबूत बनाए रखने के लिए दूसरी चीजों पर ध्यान देना बेहद जरुरी होता है.

पंकज ने शादी के बाद भी एक्टर बनने का सपना नहीं छोड़ा. और वो स्ट्रगल करते-करते धीरे-धीरे इंड्रस्ट्री में अपनी जगह बनाने लगे. इस दौरान उनकी पत्नी मृदुला ने पैसों से लेकर धर की पूरी जिम्मेदारी को संभाला. इसी कारण पंकज उन्हें मैन आफ द हाउस कहते हैं. मृदुला का सपोर्ट ही था जो उन्हें उनके सपने की ओर ले गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here